Breaking News

बिकरू कांड के छह माह बाद धरा गया 50 हजार का इनामी वितुल दुबे


कानपुर नगर (अनुज तिवारी).
बिकरू कांड में जिस शख्स की पुलिस पिछले छह माह से तलाश कर रही थी, वह अभियुक्त भी अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने फरार पचास हजार के इनामी वितुल दुबे को सजेती से गिरफ्तार कर लिया है. वितुल पर पिछले सप्ताह ही इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई थी. वितुल का पिता अतुल दुबे और चचेरा भाई अमर दुबे पहले ही एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. हालांकि वितुल दुबे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभी अधिकाधिक रूप से कुछ बता नहीं रही है.


 

वितुल दुबे की बात करें तो बिकरू कांड के बाद वह फरार हो गया था. जबकि अमर दुबे के पिता संजू दुबे, मां और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वितुल के घर में अब उसकी दादी ही अकेली हैं. पंचायत चुनावों से पहले वितुल की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि विकास दुबे की मां भी इस समय बिकरू गांव में आयी हुई हैं. इसको लेकर खुफिया को भी सक्रिय किया गया है. बिकरू कांड में पुलिस अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 



कोई टिप्पणी नहीं