Breaking News

एंटी स्मॉग गन के ज़रिए रोका जायेगा प्रदूषण

कानपुर (इब्‍ने हसन जैदी). मेट्रो कॉरिडोर पर प्रदूषण से निपटने के लिए यूपी मेट्रो द्वारा IIT से मोतीझील के बीच एंटी स्मॉग गन के ज़रिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। शहरवासियों की सहूलियत और पर्यावरण संरक्षण हेतु UPMRC पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कानपुर मेट्रो के पास वर्तमान में दो एंटी स्मॉग गन हैं। एक गन कॉरिडोर में रहती है जिसे ट्रक पर लगाया है, जबकि दूसरी लखनपुर कास्टिंग यार्ड में रखी गई है। 

 

यार्ड में लगी गन की रेंज 50 से 70 मीटर तक सेट की गई है, जबकि कॉरिडोर में लगी गन की रेंज 5 से 7 मीटर सेट की गई है। कॉरिडोर की गन की रेंज इसलिए कम रखी गई है ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कास्टिंग यार्ड में रखी गई गन को भी एक से दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है। एंटी स्मॉग गन पानी को बहुत ही छोटे-छोटे कणों में विभाजित कर देता है जो हवा में जाकर धूल को हटा देता है और वातावरण साफ हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं