Breaking News

शराब ठेका हटवाने के लिये महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

कानपुर (सूरज कश्यप). थाना बर्रा स्थित जरौली के बिहारीपुरवा मोड़ पर देशी शराब ठेके को हटाने के लिए क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें बिहारी पुरवा जाने के लिए जो मार्ग पड़ता है उसी मार्ग पर ठेका भी पड़ता है और जब क्षेत्रीय महिलाएं यहाँ से गुजरती है तब इसी ठेके पर खड़े शराबी महिलाओं को अश्लील तंज कसते हैं जिसके विरोध में क्षेत्र की महिलाएं रविवार सुबह सड़क पर उतर आई और कर्रही- सेन रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगी। 



क्षेत्रीय महिलाओं की माने तो उनका कहना है यह ठेका इस क्षेत्र का नहीं है और यहाँ रेलवे की जमीन में अवैध दुकान में खोल दिया गया है। ठेका बिहारीपुरवा मेन रोड पर स्थित होने के कारण महिलाएं व बच्चियों के साथ प्रतिदिन छेड़खानी व अभद्र टिप्पड़ी नशेबाज आए दिन करते रहते हैं जिससे क्षेत्रीय महिलाओं व बच्चियों का आना-जाना दूभर हो गया है. इस विरोध प्रदर्शन के अतिरिक्‍त महिलाओं ने प्रशासन को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है जिसमें अपनी व्‍यथा और समस्‍याओं की सारी बात क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा कही गई है। क्षेत्रीय महिलाओं का यह भी दावा है कि अगर प्रशासन चाहे तो महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने का एक वीडियो भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशासन को दिखाया जा सकता है । 



कोई टिप्पणी नहीं