भोजन बैंक ने कराया गरीबों को भोजन
कानपुर (गुड्डू सिंह). कोरोना महामारी से देश पर आए संकट ने जहाँ दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे विकट समय में भोजन बैंक एक ऐसी संस्था है जो गरीबों और असहाय लोगों की मदद कर रही है। इसी कड़ी में भोजन बैंक संस्था ने सोमवार को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया।
संस्थान के सदस्य जमील खान ने बताया कि भोजन बैंक को लोगों की मदद करते हुये 182 सप्ताह सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं। कहा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी होने के वजह से गरीब लोग भूखे सो रहे हैं, उन्हें भूखे नहीं सोने देने के लिए भोजन बैंक ने संकल्प लिया है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इस संस्था में युवा भी बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर जमील खान, विकास मिश्रा, हर्षित, अमित, यीशु, अनुराग गुप्ता, आशीष आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें