Breaking News

चीन की करतूतों की होगी जांच, अमेरिका में पेश हुआ बिल

वाशिंगटन ।  कोरोना महामारी का फायदा उठाने के लिए चीन की ओर से किए गए प्रयासों की जांच की मांग को लेकर अमेरिकी संसद में एक बिल पेश किया गया है। इसमें चीनी सरकार की करतूतों की पहचान, विश्लेषण और सामना करने की मांग की गई है। अमेरिका के 14 सांसदों ने मिलकर यह विधेयक पेश किया है।



सांसद जेरेड गोल्डेन ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 'प्रीवेंटिंग चाइना फ्रॉम एक्सप्लॉइटिंग कोविड-19 एक्ट' नामक बिल पेश किया है। इसका 13 अन्य सांसदों ने समर्थन किया है। इस बिल के पारित होने पर राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआइ) के लिए चीन मामले की जांच करना अनिवार्य हो जाएगा। बिल में इस बात की जांच कराने की मांग की गई है कि चीनी सरकार ने कोविड-19 की आड़ में अपने राष्ट्रीय हितों को किस तरह आगे बढ़ाने का प्रयास किया। 

अमेरिका के लिए पैदा हुए खतरों का मूल्यांकन करने की भी मांग की गई है। गोल्डेन ने कहा कि कोविड-19 की शुरुआत से ही इसके साक्ष्य हैं कि चीन साइबर चोरी और झूठी खबरों के जरिये अमेरिकियों के खिलाफ महामारी का उपयोग करने का काम रहा है। हमें इन खतरों को पूरी तरह समझने और इनका जवाब देने की जरूरत है।



कोई टिप्पणी नहीं