Breaking News

सावन के दूसरे सोमवार को भी नहीं हो सके बाबा गौरीशंकर के दर्शन

कन्नौज (पवन कुशवाहा). सावन के दूसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ में प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर भक्तों को दर्शन और जल चढ़ाने की व्यवस्था की लेकिन कन्नौज के जिला प्रशासन ने सिद्ध गौरीपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया और आज दूसरे सोमवार को भी बाबा के भक्त अपने आराध्य भोलेनाथ को न तो जल अर्पण कर सके न ही दर्शन कर सके। 



इस बात को लेकर भक्तों का कहना था कि जब बनारस का प्रशासन बेरिकेडिंग लगाकर दर्शन की व्यवस्था करा सकता है तो कन्नौज के प्रशासन ने यह व्यवस्था क्यों नहीं की। आज बाबा गौरीशंकर मंदिर में प्रातः मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद त्रिवेदी ने बाबा गौरीशंकर का विधिवत जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार किया। मेन गेट पर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई लेकिन पुलिस के पहरे के कारण कोई भी भक्त भोले बाबा के दर्शन नहीं कर सका. 



कोई टिप्पणी नहीं