Breaking News

सीतापुर से भगवानपुर होते हुए बहराइच पहुंचा टिड्डी दल

बहराइच (ब्यूरो). आज दिनांक 11 जुलाई 2020 को जनपद बहराइच में टिड्डी दल का आगमन हो गया टिड्डी दल शहर के ऊपर और ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर देखा गया कुछ जगह टिड्डी दल नीचे भी उतरा जिसको लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद भगाने में सफलता प्राप्त की| 



उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के सिंह ने बताया कि सीतापुर से चहलारी घाट व महसी की ओर से टिड्डियों का दल जनपद बहराइच में प्रवेश कर गया है। जो कि तेजवापुर व बहराइच शहर होते हुए श्रावस्ती की ओर बढ़ रहा है। उप कृषि निदेशक डाॅ. सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि थाली, टीन, ढोल, मजीरा व शंख आदि बजाकर शोर मचाएं ताकि टिड्डियों का दल उनकी फसलों पर बैठने न पाये। उन्होंने बताया कि यदि सायॅकाल में जहाॅ पर भी टिड्डियों का दल विश्राम करता है तो किसान भाई उसकी सूचना तत्काल जिला कृषि अधिकारी बहराइच के मो.न. 6387732714 पर अवश्य दें। 


डी.डी. एग्री ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि किसी किसान के खेत में टिड्डियों का छोटा समूह दिखाई दे तो ऐसी दशा में क्लोरोपाइरीफास 50 प्रतिशत दवा का 1.50 मि.ली. अथवा क्लोरोपाइरीफास 20 प्रतिशत की 2-3 मि.ली. अथवा लैम्डा साइहैलोथीन 5 प्रतिशत की 1.50 मि.ली. दवा प्रति लीटर पानी में घोल बना कर पावर स्प्रे मशीन से छिड़काव कराये | 




कोई टिप्पणी नहीं