Breaking News

कक्षा 6 के छात्र सूर्यवर्धन ने बनाया आटोमैटिक सैनेटाइजिंग टनल

कानपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की कक्षा 6 के छात्र सूर्यवर्धन द्विवेदी ने घर में बेकार पड़े सामान से आटोमैटिक सैनेटाइजिगं टनल का निर्माण किया है। हीरागंज निवासी सूर्यवर्धन ने बताया कि इसको चलाने के लिये उपयोगकर्ता को मात्र ताली बजानी पड़ती है तथा ताली बजाने से ही बन्द हो जाता है। इसको चलाने के लिये बार बार इलेक्ट्रिक स्विच को आन आफ नहीं करना पड़ता है। जिससे कि कोविड 19 के संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है। 



सूर्यवर्धन ने बताया कि इसको बनाने में मात्र ५००/- रूपये का खर्चा आया है, जोकि बाजार में मिलने वाले टनल के मुकाबले बहुत ही कम है। कानपुर शहर के समाजसेवी पुष्पेन्द्र द्विवेदी के पुत्र सूर्यवर्धन इससे पहले ब्लांइ स्टिक, आटोमैटिक टैब, डोर सेन्सिंग अलार्म भी बना चुके हैं। सूर्यवर्धन के इस निर्माण के लिये स्कूल की प्रधानाचार्या रचना महोत्रा, क्लास टीचर अनन्दिता पण्डेय ने बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं