Breaking News

जुलाई माह के शुरूआती 6 दिनों में कुल 77.38% राशन वितरित हुआ

कानपुर. जुलाई माह के राशन वितरण के प्रथम पांच दिनों में 754890 राशन कार्ड धारकों में से 584162 परिवार को राशन पहुँचाया गया, कुल 2205658 लोग लाभावन्तित हुए. आपको बताते चले इसी कड़ी का प्रथम चक्र 5 से 14 तारीख होगा तथा दूसरा चक्र 21 से 30 तारीख होगा । इन्हीं तारीखों के मध्य खाद्यान वितरित किया जाना है। इस बार माह में दो बार प्रॉक्सी होगी.



छूटे हुए कार्ड धारकों को माह की जुलाई की 10 तारीख से 14 तारीख तक खाद्यान वितरित किया जायगा. प्रथम चक्र की प्रॉक्सी 14 तारीख को व दूसरे चरण की प्रॉक्सी  30 तारीख को निश्चित हुआ  है। माह में दो बार वितरण के दौरान किसी भी दिन कार्डधारक राशन दुकान से राशन ले सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं