50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर
बहराइच (ब्यूरो). जनपद के हरदी थाना अंतर्गत ग्राम अहिरन पुरवा गलकरा में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और बहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर मुठभेड़ में मारा गया पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किए हैं |
इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र सुमन यादव निवासी गोरखपुर ग्रामीणों के अनुसार अपनी ससुराल पूरे सीताराम महसी के बचउ यादव जो उसके ससुर हैं के खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहा था जो एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में किए गए फायरिंग में गोली लगने से मरा उसके खिलाफ 3 दर्जन से अधिक लूट हत्या डकैती एवं गैंगस्टर के अभियोग चल रहे थे मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है |
एसपी बहराइच ने बताया क़ि पन्ना यादव गोरखपुर में जेलर के साथ मारपीट भी कर चुका है यही नहीं वह एक बार गोरखपुर जेल से फरार भी हो चुका है पन्ना यादव के ऊपर 3 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें