Breaking News

पेट्रोल डीजल की मूल वृद्धि के कारण भैंस की सवारी कर जताया विरोध

कानपुर. समाजवादी पार्टी युवजन सभा के तत्वाधान में और राष्ट्रीय महासचिव आफताब खान की अध्यक्षता में आज पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया गया। विरोध स्वरुप कार्यकर्ताओं द्वारा भैंस की सवारी कर विरोध जताया गया। 



आरोप लगाते हुए आफताब खान ने कहा कि हुमायूँ बाग चमनगंज में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीज़ल की मूल्य व्रद्धि के कारण भैंस की सवारी कर केंद्र सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया। क्योंकि अब पेट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया हैं की आम आदमी अब स्कूटर, मोटरसाइकिल या कार से तो चल नहीं पाएगा क्योंकि पेट्रोल डीजल इतना महंगा है। तो भैंस की सवारी ही करेगा क्योंकि यही सस्ता साधन बचेगा। 


मोदी सरकार ने तो लगता है कसम खा रखी है कि देश का सत्यानाश करके रहेंगे, तभी तो लगातार 21 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है। मुख्य रूप से आफताब खान, चाँद वारिस, शीबू खान, मो साजिद दिलशाद अहमद, अरशद बाबू, बिलाल अहमद, अतीक अहमद, शादाब आलम, एजाज़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं