NGO ने महिलाओं और छात्राओं को बाँटी सिलाई मशीन
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). लोगों की लगातार मदद कर रही संस्था मानव एकता एसोसिएशन ने आज महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्हें सिलाई मशीन भेंट की।
पुराना शिवली रोड कल्यानपुर स्थित मानव एकता एसोसिएशन के कार्यालय में स्वरोजगार हेतु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष एल.पी सिंह ने बताया कि इन मशीनों के द्वारा महिलायें सूती कपड़े के मास्क तैयार करेगी और तैयार मास्क को मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय में देंगी संस्था तैयार मास्कों को बाजारों में उपलब्ध करा रही है जिससे इस वैश्विक बीमारी कोरोना में लोगों को घर पर ही स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। मशीन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
संस्था द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को कोरोना से सुरक्षित रहने के तरीकों की पूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष एल पी सिंह, मैनेजर अनवर अशरफ, गीता, संतोषी, मायादेवी, सरोजनी आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें