ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी धूमधाम से मनायेगी अपनी 20वीं वर्षगाँठ
कानपुर. सामाजिक संस्था ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी (नई दिल्ली) अपनी 20वीं वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाएगी। यह कार्यक्रम संस्था के स्थापना दिवस वाले दिन जुलाई माह में किया जाएगा। आगामी 13 जुलाई 2020 को संस्था जनसेवा के 20 वर्ष पूरे कर रही है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बनदेव कुमारी सिंह (बिंदू) के अनुसार संस्था 20वीं वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनायेगी, भले ही ये खुशियाँ डिजिटल ही क्यों न हों।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष, शुभांजली की आयोजक समाजसेविका डॉ. बिंदू सिंह ने बताया कि ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी कानपुर सहित विभिन्न प्रदेशों में और शहरों में समाजसेवा के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि 20वीं वर्षगाँठ पर संस्था अपने सेवा कार्यों में कुछ नए सेवा कार्य चालू करने का संकल्प लेगी और एलान करेगी।
डॉ. बिंदू सिंह के अनुसार खतरनाक संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए संस्था सदस्य दो दशक पूरे करने वाली वर्षगाँठ की खुशी को संपूर्ण एहतियात बरतते हुए मनाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन करते हुए किया जाएगा। 20वें स्थापना दिवस के मौके पर संस्था ऑनलाइन भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिससे कि सभी सदस्य संस्था के 20वीं वर्षगाँठ की डिजिटल खुशियों में भी सम्मिलित हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें