Breaking News

बिधनू पुलिस ने 2 बदमाशों को एनकाउन्‍टर में पकड़ा

कानपुर(सूरज वर्मा). बिधनू में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे आत्महत्या को प्रेरित करने के अभियोग में नामजद अभियुक्तों को पुलिस द्वारा घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए सकरपुर गांव नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। पर हथियार बरामदगी के समय अभियुक्‍त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे पुलिस ने एन्‍काउन्‍टर में पकड़ लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को पुनः पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिधनू भेजा गया।



प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पवन राजपूत पुत्र तुलसीराम राजपूत नि0 ग्राम करमपुर यशोदानगर थाना बिधनू, कानपुर नगर एवं गोपाल यादव पुत्र राम प्रकाश यादव नि0 ग्राम करमपुर यशोदानगर थाना बिधनू, कानपुर नगर को थाना बिधनू पुलिस द्वारा घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए सकरपुर गांव नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। विवेचना के क्रम में पाये गये तथ्यों एवं मजीद पूछताछ से घटना में अभि0गण द्वारा जुर्म धारा-506/354ख/354घ भादव व 7/8 पाक्सो एक्ट का होना पाये जाने पर विवेचक द्वारा उक्त धाराओं की अभियोग में बढोत्तरी की गयी। अभि0गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जिस तमंचे व कारतूस से पीड़िता/मृतिका एवं उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी गयी थी, चलकर उसको बरामद करा सकता है। 


बरामदगी हेतु रात्रि में थानाध्यक्ष बिधनू पुष्पराज सिंह एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिव प्रकाश सिंह मय पुलिस बल अभि0 पवन राजपूत उपरोक्त को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान ग्राम सकरापुर नहर के किनारे बनी निर्माणाधीन बिल्डिंग के बगल में पहुंचे तो अभि0 तमंचा व कारतूस देते समय अंधेरे का फायदा उठाकर मय तमंचा व करतूस के पुलिस हिरासत से भाग निकला, पुलिस द्वारा उसको आत्मसमर्पण करने को कहा गया परन्तु वह नहीं रुका, पुलिस पार्टी द्वारा अभि0 का पीछा करने पर अभियुक्त पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। 


घायल बदमाश को पुनः पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिधनू भेजा गया। बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



कोई टिप्पणी नहीं