Breaking News

दरोगा ने मारी खड़ी कार में टक्‍कर, किया हंगामा


कानपुर (सूरज वर्मा). कैंट थाने में तैनात एक दरोगा ने बीती रात कथित रूप से नशे की हालत में नवाबगंज थाना अंतर्गत जागेश्वर मंदिर के पास एक गाड़ी में अपनी कार से टक्कर मारी दी। प्रत्‍यक्षदर्शियों का आरोप है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। देखते ही देखते वहां क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची नवावगंज थाना पुलिस आरोपी दरोगा को अपने साथ ले गई।




क्षेत्रीय  लोगों के आरोप को सच माने तो दरोगा जी इतना नशे में धुत्त थे कि वो अपने आगे किसी की एक बात सुनने को राजी नहीं थे। दरोगा जी की हरकतें देख कर वहां मौजूद लोगों ने 112 नम्‍बर पर पुलिस को सूचना कर दी, मौके पर पहुंची नवावगंज थाना पुलिस नशे में धुत्‍त दरोगा जी को अपने साथ थाने ले गई। लॉकडाऊन के चलते और रात का समय होने के कारण वहां पर ज्‍यादा भीड़ भाड़ नहीं थी, इसलिए गाड़ी की टक्कर से कोई ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ अन्‍यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।



कोई टिप्पणी नहीं