पुलिस की दहशत देखिये जनाब, युवक ने पैन्ट में कर दी पेशाब
कानपुर. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में लॉकडाउन प्रभावी है। मुख्य मार्ग व चौक चौराहों पर पुलिस तैनात है। हर आने जाने वालों से गहन पूछताछ की जा रही है। बेवजह सड़क पर आने वालों से सख्ती भी बरती जा रही है। बावजूद कुछ लोग बिना वजह लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना प्रभारी स्वरूप नगर ने जब एक युवक को बिना वजह घूमते पकड़ा तो युवक ने डर के मारे पैण्ट में पेशाब कर दी।
कानपुर में रविवार को भी सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा, दुकानों मेें ताले लटके थे। स्वरूप नगर पुलिस मुस्तैदी से इलाके में तैनात थी, एसएचओ सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लगा रहे थे। तभी एक युवक बगैर मास्क लगाये घूमता दिखा। पुलिसवालों ने उससे सख्त आवाज में फालतू घूमने का कारण पूछा तो युवक दहशत में आ गया और उसने घबराहट में पैण्ट में ही पेशाब कर दी। इस पर पुलिस ने मानवता दिखायी और युवक को समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें