कारूष वंशज कल्याण संस्था ने असमर्थजनों को उपलब्ध कराया भोजन
कानपुर. कारूष वंशज कल्याण संस्था कानपुर द्वारा लॉकडाउन में असमर्थजनों को भोजन उपलब्ध कराया गया। संस्था के कानपुर नगर अध्यक्ष शिव काला (टुड्डू) द्वारा आज फूलमती चौराहे पर भोजन वितरण किया गया, उन्होंने बताया कि संस्था के सभापति श्री विजय सिंह व श्री सुभाष सिंह के निर्देशानुसार ये वितरण लॉकडाउन की अवधि तक जारी रहेगा.
कारूष वंशज समिति के सदस्यों द्वारा नगर वासियों से अपील की गई कि सब लोग घरों में रहें और इस प्रकार देश व
समाज की रक्षा करें, सरकार द्वारा बताई गई सभी सावधानियों को बरते व
सुरक्षित रहें तथा यथासम्भव असहाय जनों की मदद करें। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज मार्शल, पूजा, शैलेन्द्र भल्ला, अशोक कुकरेजा, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवि, सुनील, अमृत लाल, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, रविन्द्र जी, आकाश सिंह, रामू, मूल जी और मनोज आदि सदस्य मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें