कोरोना से जंग - NDRF Team वाराणसी ने तैयार किया मोटीवेशनल गाना
वाराणसी. पूरा देश कोरोना माहमारी के चलते
लॉकडाउन की
स्थिति में है। ऐसे में 11 एन.डी.आर.एफ़ टीम वाराणसी प्रशासन के साथ एकजुट होकर इस
माहमारी से लड़ रही है। इसी क्रम में 11 एन.डी.आर.एफ़. टीम ने एक Inspiring और Motivational
गाना तैयार
किया है जिससे कोरोना से लड़ाई के दौरान लोगों का मनोबल बढ सके.
बताते चलें कि वाराणसी में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य
विभाग व एन.डी.आर.एफ़ की टीम एकजुट होकर उत्कृष्ट तरीके से कार्य कर रही है | वाराणसी की संकरी व पक्की गलियों में बसी घनी बस्तियों में एन.डी.आर.एफ़ टीम जिला प्रशासन के साथ मिल कर कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिडकाव करवा रही है। इसी क्रम में 11 एन.डी.आर.एफ़. टीम ने एक Inspiring और Motivational
गाना तैयार
किया है जिससे कोरोना से लड़ाई के दौरान लोगों का मनोबल बढ सके.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें