Breaking News

गौ सेवा के लिए चलाया अभियान #KhulasaTV

कानपुर. मानव एकता एसोसिएशन के तत्वाधान में श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में आज गौ सेवा अभियान चलाया गया। श्याम शुक्ला द्वारा गौ माता की सेवा करते हुए निरन्तर हरे चारे की व्यवस्था की जाती रही है। जब से लाॅकडाउन हुआ है तब से निरन्तर संस्‍था की तरफ से जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया जा रहा है और साथ ही बेजुमान जानवरों के भोजन की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है। 



कोरोना जैसी महामारी से आम जन मानस तो ग्रसित है ही लेकिन बेजुमान जानवर भी पीड़ित हैं उन्‍हीं की सेवा में संगठन के सदस्‍य रात दिन लगे रहते हैं। जब से लाॅकडाउन हुआ है तब से निरन्तर संस्‍था की तरफ से जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया जा रहा है और साथ ही बेजुमान जानवरों के भोजन की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं