Breaking News

चर्च में हो रहे हमले के विरोध में मसीह समाज ने की बैठक

कानपुर (रियाज ख़ान रिज़वी).पास्टर एसोसिएशन, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर एवं यूनाइटेड पास्टर कमेटी की संयुक्त बैठक आज क्राईस्ट चर्च संडे स्कूल हॉल में हुई। जिसमें सभी कमेटी के पदाधिकारियों एवं सिमेट्री बोर्ड के सभी सदस्य शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता कादरी जॉनसन डीएस एवं पादरी एसपी लाल और पादरी इम्मैनुअल सिंह ने की। सभा का संचालन पास्टर एसोसिएशन के महासचिव एवं यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने किया। 



सभा का संचालन करते हुए सबसे पहले इन दिनों कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में चर्च ऊपर किए गए सुनियोजित हमलों के विरोध में चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ऐसे लोगों, दलों व संगठनों के खिलाफ एकजुट होकर मसीह समाज के एल्बम चर्च के अधिकारियों व सुरक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाने का निश्चय किया। पादरी जितेन सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर अपनी बातों को प्रशासन के समक्ष एवं मुख्यमंत्री के पास, राज्यपाल के पास और देश के कानून मंत्री तक अपनी बातों को रखेंगे। मुख्य रुप से पादरी जॉनसन डीएस, पादरी जीतेंद्र सिंह पादरी अजीत एन्सन, पादरी एसपी लाल, पादरी फजल मसीह, आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं