Breaking News

पनकी स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग #KhulasaTV

कानपुर. पनकी इंडस्ट्रियल एरिया मे स्थित एक केमिकल फैक्ट्री मे अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
 

पनकी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पनकी ई 27 साइड नंबर दो में सतीश कुमार गुप्ता की साइनो केमिकल फैक्ट्री हैं। जिसमें अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसी तरह केमिकल फैक्ट्री के मजदूरों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अधिकारिक रूप से आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।



(महेश प्रताप सिंह)

कोई टिप्पणी नहीं