Breaking News

नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा #KhulasaTV


कानपुर (महेश प्रताप सिंह). बृहस्पतिवार को नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिता मिश्रा के सौजन्य से CAA के समर्थन में  और इलाके की समस्याओं को लेकर एक जन सभा मधु मिलन गेस्ट हाउस सतवारी रोड में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के श्याम नगर के मंडल अध्यक्ष राकेश बाजपेई का स्वागत कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।


प्रबन्धक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में 200 लोगो ने CAA के समर्थन में फार्म भर कर मिस्ड कॉल की और जन समस्या को भी सुना। सीमा त्रिपाठी ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायत ये आई कि यहां पर सड़क नहीं बनी है, दूसरी समस्या पारिवारिक समस्या,  तीसरी बालिकाओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है।  इस जन सभा मे मुख्य रूप से मीरा शुक्ला, पूर्णिमा, पूजा दुग्गल, मनु सिंह, अजित सिंह, संदीप भदौरिया, शिवकेश तिवारी, युवराज आदि लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं