Breaking News

पनकी पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान रतनपुर गांव से दो युवकों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित न्यायालय भेज दिया।


मंगलवार की बीती रात्रि पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि में गश्त व चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर रतनपुर गांव मकान नंबर 42 के सामने दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी। पुलिस वालों ने देखा कि वह लोग बोरों में कुछ सामान भर रहे थे। पुलिस वालों ने उन्हें टोका तो घबरा गए और बोरे में भरे सामान के बारे में पूछने पर बताया कि साहब यह माल हम चोरी करके इकट्ठा करते हैं और आज हम बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे कि आप ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम अनूप उर्फ अजय (28) पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह निवासी ठठेरा मोहल्ला कस्बा व थाना बिंदकी जिला फतेहपुर हाल पता मकान नंबर 42 रतनपुर गांव थाना पनकी तथा दूसरे ने गोपी शुक्ला उर्फ अनुराग शुक्ला (19) निवासी मकान नंबर 53 रतनपुर गांव थाना पनकी बताया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दोनों को गिरफ्तार थाने ले आई। पनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं तथा बरामद हुए 150 लीटर डीजल के संबंध में रिपोर्ट अलग से श्रीमान जिला पूर्ति अधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है। अभी उनको संबंधित न्यायालय भेजा जा रहा है। 

पुलिस द्वारा बरामद माल -
चार बोरी तांबा करीब 127 किग्रा, नौ बोरी एल्युमीनियम तार (स्क्रेप दो कुन्तल 40 केजी), लोहा कटा-कटापीटा/स्टील 4 बोरे करीब 2 कुन्तल 20 केजी, एक बोरा तार, एक इलेक्ट्रानिक धर्मकाटा, 9 स्टीट लाइटें, 2 लाइटें एलईडी, 3 जरीकैन प्लास्टिक मे डीजल करीब 150 लीटर




कोई टिप्पणी नहीं