Breaking News

काकादेव पुलिस बनी डॉक्टर, खुद ही कर डाला मेडिकल

कानपुर (सूरज वर्मा). पुलिस की कार्यशैली को दागदार करने में कुछ पुलिसकर्मी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, ऐसा ही मामला सामने आया काकादेव थाने का यहां पुलिस खुद डॉक्टर बन गयी और घायलों का डॉक्टरी परीक्षण भी कर डाला। हैलट अस्पताल के ईएमओ ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया है और पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए एसएसपी से शिकायत करने के लिए कहा है।


जानकारी के अनुसार देर रात काकादेव थाना क्षेत्र के पाल बस्ती में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया था। पीड़ित परिजनों ने थाने में गुहार लगाई तो थाने के पुलिसकर्मियों ने घायल युवक का मजरूबी चिट्ठी से पहले खुद ही मेडिकल परीक्षण कर डाला। मजरूबी चिट्ठी में चोटों का विवरण विस्‍तार से लिखकर भेज दिया कि युवक को कहां और कितनी चोटें आयीं हैं। जब पुलिस घायल को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा तो ईएमओ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने देखा की मजरूबी चिट्ठी में पुलिस ने खुद कथि‍त रूप से खुद ही डॉक्टरी परीक्षण कर लिया है उसके बाद डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस की लापरवाही देखते हुये हैलट अस्पताल के ईएमओ ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया और पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए एसएसपी से शिकायत करने के लिए कहा है। सूत्रों की माने तो मुंशियाने में आये कुछ नये रंगरूटों की अनुभवहीनता के चलते एैसी घटना हुयी है।

कोई टिप्पणी नहीं