Breaking News

PSIT में काम करने वाली महिला को ट्रक ने रौंदा

कानपुर 04 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). सचेन्डी में बृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पीएसआईटी में मेस का काम करती थी। पुलिस ने चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


जानकारी के अनुसार महिला बृहस्पतिवार की सुबह काम करने पीएसआईटी जा रही थी। रोड पार करते समय उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर पहियों के नीचे आ गई। भागने के चक्कर में चालक ने महिला को रौंद दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक चालक को दौडाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं