Breaking News

पनकी में हुयी स्कूल प्रबन्धक की निर्मम हत्या


कानपुर 02 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). एक तरफ कानपुर में लगातार हाफ इनकाउंटर किये जा रहे हैं पर कानपुर में अपराधी अभी भी बेखौफ हैं और पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र का है, यहां के पतरसा गांव के राम औतार इंटर कालेज के प्रबंधक श्रवण कुमार पाल (55) की आज दिन दहाड़े गोली मारकर, फिर धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। हत्‍यारों ने इस निर्मम कृत्‍य से कानपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है। 


जानकारी के अनुसार मृतक पतरसा गांव के राम औतार इंटर कालेज का प्रबंधक था। परिजनों ने बताया कि इस हत्या में अमित और धर्मेंद्र शामिल हैं। कुछ दिन पहले उनके परिवार में एक्सीडेंट हुआ था तथा अमित को शक था कि इस एक्सीडेंट के माध्‍यम से श्रवण ने साजिशन हत्या कराई है और उन लोगों ने धमकी भी दी थी। इस दिनदहाड़े हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी अनन्त देव भी पहुंचे, उन्‍होंने मीडिया से कहा कि 6 टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं