शॉर्ट सर्किट से हॉस्पिटल में लगी आग, लाखों का नुकसान
कानपुर 13 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के ई ब्लॉक स्थित मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में आग लगने से आज हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल से आग की लपटें निकलती देख मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। मरीज अपनी जान बचाकर हॉस्पिटल के बाहर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पनकी निवासी कमल पांडे की स्वास्तिक फार्मेसी के नाम से पनकी स्थित मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर है। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आग मेडिकल स्टोर से बाहर निकल मरीजों को बैठने के लिए पड़ी कुर्सियों व रिसेप्शन तक पहुंच गई। आग की लपटें व धुआं देखकर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई। आग देखकर हॉस्पिटल कर्मियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टोर संचालक कमल पांडे ने बताया कि आग से मेडिकल स्टोर में करीब पांच से छः लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें