Breaking News

काकादेव पुलिस ने 20 लाख रुपए व 10 किलो अफीम के साथ पकड़े 3 तस्कर

कानपुर 17 अक्‍टूबर 2019 (सूरज वर्मा). काकादेव पुलिस और एनसीबी ने आज अफीम तस्करों के गिरोह के तीन  सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 10 किलो ग्राम अफीम और 20 लाख रूपये नकद बरामद हुये हैं। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।



जानकारी के अनुसार काकादेव थाना क्षेत्र के रावतपुर बस स्टेशन के पास आज पुलिस टीम ने 3 अफीम तस्करों को धर पकड़ा। पकड़े गये तस्‍करों के नाम राजू डांगी, राजदीप कुमार और मनोज बताये जा रहे हैं। तीनों झारखण्‍ड के रहने वाले हैं और शाहजहांपुर माल बेचने जा रहे थे। इसी बीच किसी मुखबिर ने नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) और काकादेव पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलने पर काकादेव पुलिस एवं एनसीबी की संयुक्‍त टीम ने तत्‍परता से छापेमारी करते हुये तीनों तस्‍करों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। तस्‍करों को पकड़ने में काकादेव निरीक्षक राजीव सिंह, एस.एस.आई मणिशंकर, चौकी इंचार्ज सर्वोदय नगर और आरक्षी अरविन्‍द और एनसीबी टीम की मुख्‍य भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं