डाक्टरों की लापरवाही से हुयी युवती की मौत ??
कानपुर 26 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा डेंटल अवधपुरी में डॉक्टर की लापरवाही से एक युवती की मौत हो गयी। वहीं घरवालों का कहना है कि अमरीन को एबी नेगेटिव का ब्लड चढ़ाया था जबकि उसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
मृत्तिका का नाम अमरीन (22) पति का नाम का नाम मोहम्मद अजिज पुत्री इरशाद अहमद निवासी अंसारी मोहल्ला रावतपुर गांव थाना कल्याणपुर है। रामा डेंटल हॉस्पिटल में 22 सितम्बर को शुगर बढ़ जाने के कारण एडमिट किया था। ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण डाक्टरों ने उसे आईसीयू में एडमिट कर दिया था। डॉक्टरों ने बताया कि इनके किडनी फेल हो गई है और फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। जिसके कारण युवती की मौत हो गयी। वहीं घरवालों का कहना है कि अमरीन को एबी नेगेटिव का ब्लड चढ़ाया था जबकि उसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। जाहिर है गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से आमरीन की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि जब तक न्याय नही मिलेगा तब तक बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें