Breaking News

दबंगों ने दो युवकों बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा, मचा हड़कम्प

कानपुर 08 सितम्बर 2019. कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र के खपरा मोहाल इलाके में दबंगाें के हौंसले बुलन्द हैं, यहां दबंग खुलेआम घूम घूम कर पूरे इलाके के लड़कों को मारते पीटते हैं, दबंगई करते हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है। यहां दबंग पहले भी कितनी ही वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 


इलाके के लोगों का आरोप है कि दबंग यहां घूम घूम कर अवैध वसूली और दबंगई करते हैं। आज यहां एक युवक अभिषेक सोनकर को उक्त दबंगों ने इतना मारा है कि उसका सर फट गया। लहूलुहान होकर पीड़ित पुलिस के पास गया पर उसको वहां से भी तकरीबन निराशा हाथ लगी। पुलिस ने पीड़ित युवक से तहरीर ले ली है, लेकिन खबर लिखे जाने तक को कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी.


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपाेर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं