अवैध वसूली के विरोध में ऑटो चालकों ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 07 सितम्बर 2019. विजयनगर चौराहे पर आज ऑटो चालकों ने अवैध वसूली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने बताया इस चौराहे पर लगभग 150 ऑटो चलती हैं जिनसे एक दबंग युवक टोकन के नाम पर रूपये वसूलता है। चालकों ने कहा कि ऑटो चालकों से यहां स्टैंड के नाम पर वसूली होती है जबकि कहीं वाहन खड़ी करने की जगह तक नहीं है।
आटो चालक अपना वाहन इधर उधर किसी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करते हैं तो उनका चालान काट दिया जाता है और दुकानदारों को भी दिक्कत होती है। आटो चालक इस समस्या से बहुत पीड़ित हैं और जब वो स्वयंभू स्टैण्ड संचालक से ऑटो खड़ी करने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की बात करते हैं तो उनको धमकी दी जाती है कि जैसे चल रहा है, ऐसे ही चलेगा और जिसको जो करना हो कर ले, मेरा कोई भी कुछ नहीं कर पायेगा।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें