पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध सरकार को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ 10 सितम्बर 2019. राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में आज प्रदेश सरकार के मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। श्री तिवारी ने बताया कि प्रशाशन द्वारा पत्रकारों को झूठे मुक़दमे में फंसाये जाने से पत्रकारों में भय एवं असंतोष व्याप्त है।
लोक भवन में कैबिनेट ब्रीफ होने से पहले राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने प्रदेश सरकार के मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने के लिए सौंपा। उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री से कहा की उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाये कि सूबे में योजनाबद्ध तरीके से मीडिया के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज़ की जा रही हैं। पिछले 50 वर्षों में ऐसी स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई थी जो आज हो गयी है। श्री तिवारी ने कहा कि अगर कोई मीडियाकर्मी अपराधी है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करिये, संगठन अपराधियों की पैरवी नहीं करता। लेकिन स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी की नाराज़गी के कारण कोई पत्रकार अगर खामियाज़ा भुगत रहा है तो यह गलत है। निर्दोष पत्रकारों को झूठा न फंसाया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें