एस.पी विनायक बने आईरा की मण्डलीय सलाहकार समिति के संयोजक
कानपुर 14 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). All Indian Reporters Association (आईरा) की आज हुयी मासिक बैठक में तय किया गया कि संस्था में विगत करीब एक वर्ष से प्रदेश स्तर पर संचालित सोशल मीडिया समिति, अनुशासन समिति और सलाहकार समिति का विस्तार करते हुये समितियों के जिला/मण्डल प्रभारी घोषित किये गये, साथ ही जिले के खाली पड़े पदों पर नई नियुक्तियां भी की गयीं।
आज की बैठक में एस.पी विनायक जी को मण्डल सलाहकार समिति का संयोजक, वीरेन्द्र शर्मा जी को जिला सलाहकार समिति का संयोजक, मयंक सैनी जी को जिला सोशल मीडिया समिति का संयोजक, शिवमंगल शुक्ला जी को जिला अनुशासन समिति का संयोजक, सूरज कश्यप जी को जिला प्रचार मंत्री और मोहित पाण्डे जी को जिला कार्यसमिति के सदस्य पद पर नियुक्त किया गया। बाकी बचे पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है, शीघ्र ही अन्य नियुक्तियां भी की जायेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें