Breaking News

दबंग हो रहे अत्‍याचारी, खादी से हारी पुलिस बेचारी

23 अगस्‍त 2019. एडीजी के आदेश के बाद भी मकान पर कब्‍जे के आरोपी दबंगों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है कि एक पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद के पुत्र का संरक्षण होने के कारण पुलिस इनके ऊपर हाथ डालने में कतरा रही है। दोनों दबंगों में से एक नेता है और दूसरा शातिर अपराधी।


जानकारी के अनुसार मकान पर कब्‍जे के आरोपी एक कथित हिस्ट्रीशीटर और एक सपा नेता की गिरफ्तारी न होने पर एडीजी ने जिला पुलिस को चेतावनी दी है। विदित हो कि पुलिस ने अपने यहां लगाई टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में खेल कर रखा है। आरोप है कि पुलिस एक पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद के पुत्र का संरक्षण होने के कारण इन दबंगों को बचाना चाहती है। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों पर 30 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। प्रकरण में एडीजी ने सम्‍बन्धित सीओ को आदेश दिए हैं कि 24 घण्टे के अन्दर दोनों अपराधि‍यों को पकड़ो वरना कार्यवाही के लिये तैयार रहो।

कोई टिप्पणी नहीं