Breaking News

पनकी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े शातिर लुटेरे

कानपुर 24 जुलाई 2019. पनकी पुलिस ने बीती 22 जुलाई को इंडस्ट्रियल एरिया में 25 हजार की लूट करने वाले लुटेरों को आज गिरफ्तार कर लिया, मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरों के पैर में गोली लगी बताई जा रही है। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ आज प्रात: 4 बजे करीब पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में हुयी थी जिसमें 2 बदमाश पकड़े गये और 2 भागने में कामयाब रहे।

पनकी एसएचओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अपट्रान स्टेट के पास रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग की जा रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल आती हुई दि‍खीं, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने हेतु इशारा किया गया तो वह बिना रुके तेजी से मोटरसाइकिल भगाने लगे। भागते हुए बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर भी किये गये। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो के गिर गए। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर बारी-बारी से नाम पता पूछा गया तो घायल बदमाशों ने अपना नाम शंकु वर्मा उर्फ आतिश पुत्र रामसेवक वर्मा नि0 महादेव नगर कच्ची बस्ती रतनलाल नगर थाना गोविन्दनगर कानपुर नगर एवं नितिन दिवाकर पुत्र महेश दिवाकर नि0 महादेव नगर, रतनलाल नगर, एचआईजी पुल थाना गोविन्दनगर कानपुर नगर बताया। दोनों बदमाशों ने बताया कि हम लोगों ने अपने साथी सोनू झा व टिंकू सोनकर के साथ मिलकर बीती दिनांक 22.07.19 को पनकी थानाक्षेत्र में एक मोटर साइकिल व 25,000 रुपये लूटे थे।


पनकी पुलिस को मौके से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मिस कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल लूटी गई व 01 अदद मोबाइल फोन थाना क्षेत्र गोविन्दनगर से लूटा हुआ बरामद हुआ। दोनों बदमाशों के विरूद जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, रंगदारी, गुण्डा अधि0, आदि के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार हेतु भेजा गया है। इनके साथी सोनू झा और टिंकू सोनकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त नितिन दिवाकर का आपराधिक इतिहासः-
1.    मु0अ0सं0 365/16 धारा-307,323,504,506 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
2.    मु0अ0सं0 413/17 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि0 थाना गो0नगर कानपुर नगर
3.    मु0अ0सं0 394/17 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना गो0नगर कानपुर नगर
4.    मु0अ0सं0 593/17 धारा-384,452,427,504,506 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
5.    एनसीआर नं0 102/18 धारा 323 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
6.    नि0का0सं0 35/18 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना गो0नगर कानपुर नगर
7.    नि0का0सं0 39/18 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि00 थाना गो0नगर कानपुर नगर
8.    मु0अ0सं0 216/19 धारा 392 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
9.    मु0अ0सं0 278/19 धारा-392 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर


अभियुक्त शंकु वर्मा उर्फ आतिश का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 170/19 धारा 392,411 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
2.मु0अ0सं0 216/19 धारा-392,411 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर
 3.मु0अ0सं0 278/19 धारा-392 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर

(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं