हरसहाय कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बालिका सुरक्षा कार्यक्रम
कानपुर 26 जुलाई 2019 (पप्पू यादव). बजरिया थाना क्षेत्र स्थित हरसहाय इंटर कॉलेज में आज बालिका सुरक्षा और यातायात माह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
हरसहाय कॉलेज के प्राचार्य जी.पी अवस्थी और उप प्राचार्या श्वेता गुप्ता ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया। जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सहायता डायल 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, महिला पावर हेल्प लाइन 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं SI भूपेंद्र और एन्टी रोमियो टीम के सदस्यों ने स्वयं की सुरक्षा के लिए चुप्पी तोड़ने एवं आवाज उठाने, साइबर क्राइम आदि विषयों पर बात की। कहा कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं, यदि कोई परेशानी हो तो संबंधित हेल्पलाइन के नम्बर पर जानकारी दें। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं भी बुलाए जाने पर माता-पिता से बताकर ही वहां जाए। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपनी फोटो, घर की फोटो, मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि कदापि न शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें