Breaking News

वर्ल्‍ड रिकार्ड होल्‍डर संस्‍था ‘आईरा’ को मिला ISO सर्टीफिकेशन

कानपुर 13 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). पत्रकार संगठन आईरा की मासिक बैठक आज गीता नगर कानपुर में सम्‍पन्‍न हुयी। बैठक को सम्‍बोधित करते हुये आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि बीते दिनों आईरा बिहार टीम का नाम इन्‍टरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज किया गया जिससे आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन गया है जिसके नाम वर्ल्‍ड रिकार्ड है और जो आईएसओ सर्टीफाइड है। 



बैठक में सर्वसम्मति से छिबरामऊ कन्‍नौज निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार अभय सिंह को आईरा कानपुर मण्‍डल का संयुक्‍त मंत्री मनोनीत किया गया। अभय सिंह 24 टुडे न्‍यूज चैनल में जिला संवाददाता हैं और विगत 16 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रीय हैं। बैठक को सम्‍बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, मण्‍डल महामंत्री उपेन्‍द्र त्रिपाठी, जिला अध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी और जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि ने कहा कि आईरा संगठन को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र मिलने से संस्‍था की प्रतिष्‍ठा और बढ गयी है। आईरा भारत का एकमात्र पत्रकार संगठन बन है जिसके नाम वर्ल्‍ड रिकार्ड है और जो आईएसओ सर्टीफाइड है। वक्‍ताओं ने यह भी कहा कि पत्रकार बन्‍धु अपनी समस्‍याओं के त्‍वरित निवारण के लिये 24X7 आईरा के हेल्‍पलाईन नम्‍बर 9410900900 पर कॉल कर सकते हैं। 


बैठक में प्रमुख रूप से अरुण जोशी, वैभव प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, जकी साबरी, अंजली सिंह, अमित तिवारी, लक्ष्मी शंकर यादव, रणवीर यादव, राजू तिवारी, शोभित पांडे, अभिषेक सिंह यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, अशोक कुमार, गौरव प्रजापति, सुशील निगम, आशीष त्रिपाठी, स्वाति वर्मा, शिवा, धर्मेंद्र कुमार, हिमांशु गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, सुनील चतुर्वेदी, नीरज कुमार, सना, सपना, वीरेंद्र त्रिपाठी, गुड्डू सिंह, लाखन सिंह, अहमद खान, अजय, पवन कश्यप, गिरीश कुमार शुक्ला, सुशील उत्तम, रविंद्र कुमार, अशोक गुप्ता, अमित कुमार, टीकम सिंह चौहान, फैसल हयात, सिद्धार्थ ओमर, दिग्विजय सिंह, पप्पू यादव, अमित निगम, गोपाल गुप्ता, वसीम अंसारी, सागर गुप्ता, शिवकांत सैनी, मोहम्मद जुनेद, शकील अहमद, अफजाल हुसैन उस्मानी, प्रशांत कुमार, एसपी विनायक, महेश शास्त्री, अंकुर गुप्ता, प्रदीप सचान, अनुज तिवारी, मयंक सैनी, शिवमंगल शुक्ला, दीपक गौड़, एम.आई हाशमी, शाह मोहम्मद, आजम महमूद, उपेंद्र अवस्थी, संजय शर्मा, स्‍वप्निल तिवारी, शोएब आदि पत्रकार मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं