Breaking News

पनकी में ट्रक और स्कूटी में हुई टक्कर, 2 घायल

कानपुर 03 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पावर हाउस मार्केट के पास इण्डियन आयल के एक ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। 


बुधवार की दोपहर कल्याणपुर की तरफ से आ रहे इण्डियन आयल के ट्रक (UP77 N 9057) की पनकी मार्केट शराब ठेके के पास स्कूटी (UP32 JY 6283) से टक्कर हो गयी। टक्कर से स्कूटी बुरी तरह डैमेज हो गयी। वहीं स्कूटी में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी। गुस्साए लोग ट्रक पर पत्थर फेकने लगे। किसी ने डायल 100 पर घटना की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रक और चालक को पकड़कर थाने ले आयी। पनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं