Breaking News

व्‍यापारियों ने दिया केस्को एमडी को ज्ञापन

कानपुर 07 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में केस्को एम.डी सौम्या अग्रवाल के समक्ष शहर में होने वाली बिजली की समस्याओं एवं खराब ट्रांसफार्मरों, जर्जर लाइनों को बदलने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।


वार्ड 80 के अंतर्गत बाबूपुरवा कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से लगातार 11 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक बिजली कटौती, कानपुर महानगर में जर्जर तारो और कम क्षमता व खराब ट्रांसफार्मर के कारण फाल्ट से होने वाली बिजली कटौती को लेकर व 11 जून को उ प्र विद्युत नियामक आयोग को होने वाली बैठक में बिजली की दरों के 7.65 रु प्रति यूनिट करने के प्रस्ताव को वापस करने की मांग से सम्बंधित दो ज्ञापन सौंपा। एक बुज़ुर्ग 80 वर्षीय पीड़ित व्यापारी की समस्या सहित अन्य समस्याओं को केस्को एमडी को बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका जल्दी से जल्दी समाधान होगा। इस मौके पर काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं