Breaking News

पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कानपुर 14 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). रेल बाजार थाना पुलिस ने दो असलाहा तस्करों को सीओडी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जो मकान की रंगाई पुताई की आड़ में असलहे और कारतूस बेचने का काम करते थे। जिसका खुलासा आज दिनाँक 14/06/19 को प्रेस वार्ता के दौरान सीओ कैंट रवि कुमार सिंह द्वारा थाना रेल बाजार में किया गया। 



सीओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि दो युवक सीओडी पुल के पास प्रतापगढ़ जाने वाली सड़क पर खड़े बस का इंतजार कर रहे है। जिस पर तुरंत रेलबाजार पुलिस ने अपनी टीम के साथ रात करीब 9 बजे दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने खुद को नौबस्ता का रहने वाला बाताया है जिसमें एक ने अपना नाम गोलू उर्फ निनचुन और दूसरे ने अपना नाम अमन कुमार बताया है। तलाशी में जिनके पास से 70 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 10 जिंदा कारतूस 12 बोर,1अदद कट्टा 303 बोर, 18 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद कट्टा 12 बोर, दो अदद कट्टा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस  303 बोर बरामद किया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




कोई टिप्पणी नहीं