हरित क्रांति का सपना लिए गठित हुआ सहयोग फाउंडेशन
कानपुर 10 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). आज के युवा नौकरी में दिलचस्पी न रख समाज सेवा की तरफ बढ़ रहे हैं। जो काम सरकार और जिम्मेदार अफसर नहीं कर पा रहे उसे आज के युवाओं ने कर दिखाने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में हरित क्रांति का सपना लिए एक महीने पहले सहयोग फाउंडेशन की नींव रखी गयी है। जिसका आज उद्घाटन समारोह किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, विशिष्ट अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार कल्यानपुर विधानसभा अन्य सम्मानित सदस्य वी एन आचार्य, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ सीमा दिवेदी ने दीप प्रज्वलन किया।
मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि आज के युवा नौकरी पर आश्रित नहीं है बल्कि वो समाज सेवा करने में रूचि रख रहे हैं। इन युवाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम करते देख खुशी हो रही है। यही भारत देश की पहचान है और बदलाव की कड़ी भी। वहीं विधायिका नीलिमा कटियार ने मानस बिहार पार्क में पौधारोपण कर ये सन्देश दिया कि पौधारोपण की जिम्मेदारी हर किसी की है। सहयोग फाउन्डेशन ने इस पहल की शुरुआत की है जबकि इसकी जिम्मेदारी हर स्थानीय व्यक्ति की है। सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्षिका आयुषी कटियार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सहयोग फाउंडेशन की नीव हमारी टीम की ताकत है हम केवल सूत्रधार हैं। सहयोग फाउंडेशन शुरुआती दौर में स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में काम रहेगा। अभी जिलास्तर पर कार्य आरम्भ हो चुका है आने वाले वर्षों में हम इसका विस्तार करेंगे। ये कार्यक्रम सहयोग फाउंडेशन के ऑफिस आवास विकास-1 में किया गया। आये हुए अतिथियों को 80 तुलसी के पौधे भेंट स्वरूप दिए गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनोखे लाल पाठक, भक्ति विजय शुक्ल, उमेश कटियार, रोहित वर्मा, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरजीत ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें