Breaking News

जल्द से जल्द पूरे होंगे पीएम आवास

कानपुर 21 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह).  अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार गुरूवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की गुणवत्ता का जायजा लेने पनकी शताब्दी नगर पहुंची। वहां केडीए द्वारा बनाए जा रहे 10032 प्रधानमंत्री आवास जिसमें 5040  संख्या के 4 ब्लॉक बने हैं, जिसके अन्तर्गत एक आवास डैमो के रूप में तैयार किया गया। उसका उन्होंने निरीक्षण किया।
 


कमरे में  4 बाई 6 का बेड पड़ा था जिसके बाद कमरे में जगह कम थी। उन्होंने केडीए वी0सी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आवासों में 6 बाई 6 के बेड पड़ जाये तथा एक अलमारी की भी जगह रहे। इस हिसाब से ही आवासों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने आवास में प्रयोग किये गए मटेरियल की गुणवत्ता बहुत अच्छी पायी, जिस पर केडीए वीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आवास इसी गुणवत्ता से ही पूर्ण किया जाये। उन्होंने केडीए वीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली, पानी की व्यवस्था सही हो इसके लिए अलग से पानी की टँकी भी बनायी जाये। इस पर केडीए वीसी ने उन्हें बताया कि सभी आवासों के लिए पानी की टंकिया लगाई जाएंगी और अलग से पानी की टंकी लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे आवास पूर्ण हो, तत्काल  लाभर्थियों को कब्जा मिल जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, केडीए वी0सी0 तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं