पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ आईरा ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 11 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). नोएडा के पत्रकार अनुज शुक्ला की असंवैधानिक गिरफ्तारी किये जाने के विरोध में All Indian Reporter's Association उर्फ आईरा एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने आज इस घटना की निंदा करते हुए डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार पर पत्रकारों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
बताते चलें कि बीते दिनों नोएडा में नेशन लाइव टीवी चैनल के सम्पादक अनुज शुक्ला व चैनल हैड इशिका सिंह के खिलाफ सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने अनावश्यक तेजी दिखाते हुये दो पत्रकारों को गिरफ्तार भी कर लिया था। इस घटना की निंदा करते हुए आईरा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष एस.पी विनायक समेत तमाम पत्रकारों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रर्दशन किया और ज्ञापन दे कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से योगेंद्र अग्निहोत्री, फैसल हयात, एस.पी विनायक, दीपक गौड़, स्वप्निल तिवारी, आशीष त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, अर्पणा शुक्ला, स्वाति वर्मा, अजंली सिंह, शिवमगंल शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, मयंक सैनी, अमित कश्यप, शावेज आलम, लक्ष्मी शंकर यादव, जकी साबरी, चांद खान, शानू खान, सिद्धार्थ ओमर, आजम महमूद, राज शर्मा, मोहम्मद शानू, नासिर आजाद, अशोक गोयल, अमित ठाकुर, मो. जुनैद, जीत, प्रशांत, राधाकृष्ण रोहित, अमित कौशल, दिलशाद अहमद, मोहम्मद उमर, राजू तिवारी, गौरव प्रजापति, अनुज तिवारी, राज शर्मा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें