पनकी कटरा मस्जिद के पास घरों में लगी भीषण आग
कानपुर 09 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पनकी कटरा मस्जिद के पास बने घरों में आज अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस व अग्निशमन की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर पनकी कटरा मस्जिद के पास घर के बाहर बने छप्पर में अचानक आग लग गयी। हवा तेज़ होने के कारण आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे जुम्मन व रसीद के घरों का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग से टेम्पो चालक रसीद की टेम्पों व दो साइकिल भी जलकर राख हो गयी। सूचना पर पनकी पुलिस व अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। और कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें