रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
कानपुर 22 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक फास्ट फूड सेंटर एवं रेस्टोरेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान जल कर राख हो गयी। आग की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताते चलें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर चौराहे पर भोला फास्ट फूड एवं अनिल रेस्टोरेंट की दुकान पर आज सुबह आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।लेकिन तब तक फास्ट फूड सेंटर व रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से वहां खड़ी स्कूटी भी जलकर राख हो गयी। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें