Breaking News

पनकी में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया टिकट दलाल

कानपुर 26 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). गर्मी में होने वाली छुट्टियों में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है ऐसे में सक्रिय रेलवे टिकट दलालों पर शिकंजा कसने के लिए सीआईबी ने कमर कस ली है। पनकी धाम रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र पर छापेमारी के दौरान एक टिकट दलाल को दबोचा गया। पकड़े गए टिकट दलाल के पास से तत्काल सहित दो आरक्षित टिकट, कैंसिल टिकट, आरक्षण फॉर्म, ₹550 नगदी, मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है।


क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर आनंद कुमार को आरपीएफ मुख्यालय से निर्देश मिले कि रेलवे टिकट आरक्षण केंद्रों पर सक्रिय अनाधिकृत टिकट दलालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंस्पेक्टर ने एएसआई स्वान दस्ता नारायण पांडे, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, राम सजीवन आदि के साथ पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण केंद्र पर छापेमारी कर एक दलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए दलाल को आरपीएफ पोस्ट पनकी धाम लाया गया। जहां उसने अपना नाम राजकुमार निवासी पनकी कटरा बताया है। आरोपी पर रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत चालान कर जेल भेजा गया।




कोई टिप्पणी नहीं