Breaking News

चित्रा पीजी कॉलेज ने मतदाता जागरूकता हेतु किया संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

कानपुर 17 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया और चित्रा पीजी कॉलेज नौबस्ता द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अक्षय त्रिपाठी उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों एवं बच्चों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम अध्यक्ष आईपीएस अशोक कुमार ने महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम में एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष लवलेश कुमार शुक्ल एवं चित्रा पीजी कॉलेज के प्रबंधक सुरेश कुमार सचान, प्राचार्य डॉ0 ममता श्रीवास्तव प्रबंधक श्री कमलेश कुमार कटियार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके घर से निकल कर मतदान करने के लिए लोगों में जोश भरा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया शाखा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश सिंह, श्रीपाल, ज्ञानेंद्र, दिलीप, राजेश, कानपुर मंडल के अध्यक्ष अंजुम कुमार दुबे, प्रदेश संगठन सचिव लल्लूराम एवं फतेहपुर जिला अध्यक्ष  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं