AAP विधायकों ने केजरीवाल को पीटा ???? कपिल मिश्रा ने लगाया इल्ज़ाम, मीम हुये वायरल
नई दिल्ली 23 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). आम आदमी पार्टी के बागी एम.एल.ए कपिल मिश्रा ने अपने टिविटर एकाउन्ट के माध्यम से बताया है कि - 'चर्चा है कि तीन दिन पहले कुछ AAP MLAs ने केजरीवाल से हाथापाई की,
घटना केजरीवाल के घर में ही घटी।
इसीलिए तीन दिन से केजरीवाल घर से नहीं निकले, ना किसी उम्मीदवार के नॉमिनेशन में गए।
क्या ये सच है कि AAP MLAs ने ही केजरीवाल को पीट दिया' ??
मामला सच है या झूठ ये तो केजरीवाल ही जाने, पर सोशल मीडिया में तरह तरह के मीम चर्चा में हैं और जनता केजरीवाल का मजाक उडाने का कोई मौका छोडने के मूड में नहीं है। वहीं Dr. कुमार विश्वास का कहना है कि - 'विधायक जनता की भावनाओं का प्रतिनिधि होता है ! जनता की भावनाओं व इच्छाओं
की सूचना मुख्यमंत्री तक पहुँचाना विधायक का नैतिक-धर्म है ! किंतु सूचनाएँ
मौखिक व लिखित रूप से दी जानी चाहिएँ ! जनभावनाओं की शारीरिक अभिवक्ति
उचित नहीं है'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें