Breaking News

सुनील चतुर्वेदी बनाये गये प्रदेश ग्रेप्पलिंग रेफ़री कॉउंसिल की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन

कानपुर 25 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक आज लखनऊ पीएचडी कॉमर्स में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय ओलिम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष व ओलम्पिक काउंसिल आफ एशिया में नवनियुक्त सदस्य आनन्देश्वर पाण्डेय का सम्मान उo प्रo ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ व उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष विकास त्रिवेदी, महासचिव लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा व उपाध्यक्ष एम.एल साहू ने किया।


आनंददेश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में हो रहे ग्रेप्लिंग खेल के विकास के लिए उत्तर प्रदेश एवं भारतीय ग्रेप्लिंग संघ को बधाई दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। प्रदेश के एसोसिएशन से आये प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रविकांत मिश्रा द्वारा ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील चतुर्वेदी को प्रदेश रेफ़री कॉउंसिल की टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन व अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया। कानपुर शहर के लिए ये अत्‍यन्‍त गौरव की बात है। सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी खेल का स्तम्भ रेफ़री कॉउन्सिल पैनल होता है। इस जिम्मेदारी हेतु सुनील चतुर्वेदी ने ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन उ.प्र व समस्त जिलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय रेफ़री दुर्गेश्वर श्रीवास्तव का भी माल्यार्पण कर उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। बैठक में SHUATS यूनिवर्सिटी इलाहाबाद की एचओडी, करुणेशमणि पाठक, अंजली सेन गौतम, राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य भी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं