Breaking News

पाकिस्तान को जो अच्छी लगें ऐसी बातें हिंदुस्तान में बैठे लोग कर रहे हैं - पीएम मोदी

कानपुर 08 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में रैली से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उनका हर एक शब्द विपक्ष पर सीधा हमला था। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस समय माहौल को अजीब बना दिया गया है। हमे अगल-थलग करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे देश में बैठे कुछ लोग पाकिस्तान को अच्छी लगने वाली बातें करते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। मंच से पीएम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद श्याम बाबू और बड़गाम में शहीद दीपक पाण्डेय को नमन किया। पीएम ने मंच से 'शहीद अमर रहें' के नारे लगाए। इसके बाद बोले अब लगता है कि भारत में दम है, सेना जो तय करती है उसे करके रहती है।


पीएम ने मंच पर चढ़ते ही कहा सबसे पहले देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के लिए ऐसे नारे लगाएं जिसकी गूंज हमारे जवानाें तक जाए। उन्होंने कहा सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन-रात प्रयास किया जा रहा है, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान को जो अच्छा लगे ऐसी बातें हमारे हिंदुस्तान में बैठे लोग कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। पीएम ने कहा स्वार्थ की राजनीति के कारण राजनीतिक विरोधी जो बयानबाजी कर रहे हैं उसका लाभ आतंक के सरपरस्त उठा रहे हैं। आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है और वो रंगे हाथों पकड़ा गया है। अब वाे पूरी दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है। इस दौरान पीएम ने लखनऊ में कश्मीरी युवक के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कुछ सिरफिरे लोग ऐसा काम कर रहे हैं। इन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। लखनऊ में पुलिस द्वारा इन पर की गई त्वरित कार्रवाई से मैं खुश हूं। इसके लिए मैं सीएम याेगी को बधाई देना चाहता हूं।